<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 22, 2023

वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अपर मुख्य सचिव ने विक्रमजोत के अमोलीपुर हनुमान मंदिर पहुंचकर किया वृक्षारोपण

बस्ती। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग श्रीमती मोनिका एस गर्ग ने हर्रैया ब्लाक के तपसीधाम तथा विक्रमजोत के अमोलीपुर हनुमान मंदिर पहुंचकर वृक्षारोपण किया। तपसीधाम पहुॅचने पर वहां के महंत जय बक्श दास ने उनका स्वागत किया। यहां पंचवटी में अपर मुख्य सचिव ने पीपल, बरगद, आवला, अशोक, बेल आदि के पौधे रोपित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य तथा महंत जी ने भी वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के पश्चात् सभी अधिकारी नाव से साफ स्वच्छ मनोरमा नदी पार करके दूसरी तरफ गए तथा वहां पर महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा किए गये पौधारोपण का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडे ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि यहां पर 2100 पौधे लगाकर ग्राम वन विकसित किया गया है। सभी वृक्षो को सीमेंट का पिलर लगाकर कटीले तारों से सुरक्षित किया गया है।
वृक्षारोपण के पूर्व उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान शिव का दर्शन किया तथा शिवलिंग पर जल चढ़ाया। उन्होंने यहां पर पर्यटन विकास विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी लिया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालजी यादव, गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, एडीओ पंचायत सुशील श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी जितेंद्र सिंह तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
अपर मुख्य सचिव ने अमोलीपुर हनुमान मंदिर पहुंचकर वृक्षारोपण किया तथा मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन किये। उन्होंने यहां पर वृक्षों की सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश दिए। इस अवसर पर यहां के महंत अजीत दास, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, विक्रमजोत के ब्लाक प्रमुख के.के. सिंह, बीडीओ, सीडीपीओ बलराम सिंह उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages