<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 15, 2023

धूमधाम से मनाया गया इप्सेफ अध्यक्ष का जन्मदिन

लखनऊ। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र का शनिवार को वन विभाग स्थित मुख्यालय पर कर्मचारियों द्वारा धूमधाम जन्मदिन मनाया गया। देश के लाखों कर्मचारियों के नेतृत्वकर्ता इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा के 84वें जन्मदिन पर तमाम संगठनों के पदाधिकारियों ने समारोह पूर्वक कार्यक्रम में उन्हें दीर्घ जीवन एवं स्वस्थ रहने के लिए बधाइयां दीं।कार्यक्रम में लखनऊ के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने ऋषभ तिवारी , बृजेश सिन्हा व विवेक तिवारी के आकर शुभकामनाएं दीं। ज्ञात हो कि वीपी मिश्रा कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के भी अध्यक्ष हैं उन्होंने लगातार लगभग 6 दशकों से कर्मचारी राजनीति में अग्रिम पंक्ति में आकर कर्मचारियों के लिए संघर्ष किया है।


 

वहीं संबोधित करते हुए वीपी मिश्रा ने कहा कि जीवन का उद्देश्य ही कर्मचारियों के लिए संघर्ष करना रहा है देश में एक राष्ट्र एक वेतन लागू कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने देश के युवाओं के भविष्य पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के युवा स्थाई नौकरी की तलाश में है। जबकि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें स्थाई की जगह ठेका और संविदा को प्राथमिकता दे रही है, इन कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है, कोई स्थाई नीति नहीं है, वेतन की समानता नहीं है, इसलिए अब इन कर्मचारियों के लिए भी एक लंबा संघर्ष करना पड़ेगा वही पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों की प्रमुख मांग बताते हुए कहा कि सरकार को तत्काल पुरानी पेंशन बाहर कर देनी चाहिए।

परिषद के प्रमुख उपाध्यक्ष एवं फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि कार्यक्रम में शशि कुमार मिश्रा, सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, गिरीश मिश्रा, केके सचान,अशोक कुमार,प्रवीण यादव,उपेंद्र,आशीष पांडे,राम नरेश यादव ,रविंद्र, शरद मोहन, उमेश मिश्रा समेत संयुक्त रूप से बधाइयां दी। इसके अलावा देश भर में अनेक राज्यों व प्रदेश के विभिन्न जनपदों में परिषद की शाखाओं द्वारा श्री मिश्रा का जन्मदिन मनाते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। वहीं बलरामपुर चिकित्सालय में परिषद के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संजय पांडे, कमल श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, डा मंसूर अहमद , डा प्रणय सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों ने श्री मिश्रा के  दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages