<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 18, 2023

खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा पात्र व्यक्तियों को मशीन का निशुल्क होगा वितरण

संत कबीर नगर। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि विद्युत चालित चाक के लिए उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद सन्त कबीर नगर में माटीकला टूल किट्स वितरण हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के मटीला एंव माटी शिल्पकला के उद्यमियों व शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत स्वतः रोजगार में रुचि रखने वाले, परम्परागत कारीगर, परिवार की महिला जो जनपद के मूल निवासी हों, जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य में हो माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन की जानकारी के आधार पर लाभार्थियों का चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उ0प्र0 खादीग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निःशुल्क पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रुचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों को निःशुल्क पापकार्न मेकिंग मशीन वित्तीय वर्ष 2023-24 में वितरित किया जाना है। इसके लिये लाभार्थियों का चयन गठित चयन समिति के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में दोना पत्तल उद्योग में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन वितरित किया जायेगा। 
उपरोक्त योजनाओं में लाभ पाने हेतु अभ्यर्थी 31.07.2023 तक विभाग की वेवसाईट :- upkvib.gov.in पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते है। उक्त तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सन्त कबीर नगर कार्यालय का पता :- बैंक चौराहा, पुरानी तहसील, नजारत भवन, खलीलाबाद, सन्त कबीर नगर अथवा  मो0 7239005969, 9452533607, 9580503132 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages