<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 26, 2023

उद्यमियों को दिलायें योजनाओं का लाभ,समस्याओं का त्वरित करें निस्तारण - डीएम


बस्ती। जिला उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों को योजनाओं का लाभ दिलायें। साथ ही उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। बैठक में उन्होेने उद्यमियों की समस्याओं को सुना, जो अधिकांश विद्युत विभाग से संबंधित थी। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को इसके निराकरण के लिए निर्देशित किया है।

बैठक में निवेशमित्र पोर्टल की समीक्षा में उन्होने पाया कि अबतक 966 प्राप्त आवेदन के सापेक्ष 881 स्वीकृत किए गये है तथा 37 मानक ना पूरा करने के कारण निरस्त किए गये है, वर्तमान समय में 40 लम्बित है। इसके अलावा उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद एवं अन्य रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा किया।

बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के हस्ताक्षरित एमओयू की विभागवार समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने किया। इसमें एसीएमओ फखरेयार हुसैन, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, लीड बैंक मैनेजर पी.एन. मौर्या, चेम्बर आफ इंडस्ट्री के महासचिव एच.सी शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार, एएमए विकास मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्रा, उद्यमीगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages