पटना। जिले के सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पंचायत के गोबरगढा में प्रस्तावित 217.74 डिसमिल स्थल का सर्वदलीय नेताओं के साथ पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने शुक्रवार को निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जहां एयरपोर्टपॉवर ग्रीड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भारत माला सड़क, समाहरणालय, कमिश्नरी मुख्यालय के बगल में इतना सुन्दर जमीन सरकार के सभी मापदंडों को पूरा करती है। ऐसे में यहीं एम्स अस्पताल बनना चाहिए। उन्होने कहा कि 31 जुलाई को सभी सहरसा वासी अपने अपने घर से बाहर निकल जाए तो नीतीश कुमार को सहरसा लाकर हम घोषणा करवाएंगे।
एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार झा और संरक्षक प्रवीण आनंद ने कहा कि यह लड़ाई सहरसा के प्रतिष्ठा की लड़ाई के साथ साथ क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यकता है।सहरसा में एम्स बनने से दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार,खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर सहित अन्य जिलेवासियो को काफी सहुलियत होगी। इसके साथ ही पलायन पर भी रोक लगेगी। इस निरीक्षण में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुणेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा से विनोद सिंह, राजद से सुभाष यादव, मन्नू सिंह, समाजसेवी दिग्विजय सिंह, अजय कुमार सिंह बबलू, अनिल कुमार, मदनजीत सिंह सहित सभी पार्टी दल के नेतागण साथ थे।
No comments:
Post a Comment