नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के गांव चल्दु के बस स्टैंड के समीप शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की पड़ताल शुरू की। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी अनुसार चल्दु गांव के सांवरिया होटल के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 100 गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृतक के शव का नीमच जिला चिकित्सालय में परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस मृतक के की पहचान कर परिजनों की तलाश कर रही है। साथ ही मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की भी तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment