<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 4, 2023

सावन के पहले दिन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

- फल, फूल व प्रसाद की दुकानों पर बढ़ी लोगों की चहल-पहल

- दूध की खपत बढ़ी, शिवभक्त बड़ी संख्या में करते हैं दुग्धभिषेक

लखनऊ। सावन मास के पहले दिन यानी मंगलवार को शहर भर के सभी शिवालयों व मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कड़ी में सबसे अधिक भीड़ डालीगंज क्षेत्र स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिली। वहां पर तो एक दिन पूर्व देर रात्रि से ही शिव भक्त अलग-अलग वेशभूषा में दूरदराज से आये भक्तगण शिवलिंग पर जल व बेल पत्र चढ़ाने के लिये घंटों तक लाइनों में लगे रहे। महिलायें, पुरूष, बच्चे, बुजुर्ग सभी वर्ग के भक्त श्रावन मास के पहले दिन भगवान शिव और माता पार्वती के दर्शन को उत्सुक दिखे।


 

वहीं हनुमान सेतु मंदिर में भी मंगलवार के दिन काफी लोगों की भीड़ रही और वहां स्थित शिवालय में भी पूरे दिन भक्त आते-जाते रहे। जबकि दूसरी तरफ लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस टीम ने प्रमुख शिव मंदिर मार्ग से जुड़े सड़क रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी थी। वहीं शहर की ट्रैफिक पुलिस की टीम भी आम दिनों की अपेक्षा सावन माह के पहले दिन कहीं अधिक सजग व सतर्क दिखी और हरसंभव यातायात सुगम बनाने के लिये सड़कों पर डटी रही। सावन महीना शुरू होने के साथ मंदिरों के आसपास लगे फल फूल व मालाओं और प्रसाद आदि की दुकानों पर ग्राहकों की चहल-पहल कहीं अधिक बढ़ गई। वहीं रोजाना की अपेक्षा सावन मास में दूध की खपत आम दिनों की तुलना में काफी बढ़ गई चूंकि बड़ी संख्या में शिवभक्त शिवालयों में जाकर दुग्धभिषेक करते हैं।

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages