भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बड़ी संख्या में गाय सड़कों पर हैं, जिन्हें गौ-शालाओं में पहुँचाने का कार्य मिशन मोड में किया जाये। गौ-शालाओं को युद्ध स्तर पर तैयार करें। अस्थाई रूप से भी गायों को रखने की व्यवस्था करें।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम अपने निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में गौ-शालाओं के निर्माण एवं गौ-वंश की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर स्थान चिन्हित कर लें। गौ-शालाओं के निर्माण और गायों के रखने की व्यवस्था के संबंध में प्लानिंग कर कार्य शुरू करें। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment