<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 9, 2023

सम्राट अशोक गर्ल्स इण्टर कालेज में वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने किया पौधरोपण

बस्ती। बनकटी स्थित सम्राट अशोक गर्ल्स इण्टर कालेज में सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य ने अशोक श्रीवास्तव के पहल की सराहना की। उन्होने कहा पत्रकार सीधे सामाजिक सरोकारों से जुड़ा होता है। अपवादों को छोड़ दिया जाये तो पत्रकार से बेहतर समाज का कोई सचेतक नही है।

इस अवसर पर कालेज में आयोजित मोटीवेशन कार्यक्रम में अशोक श्रीवास्तव ने छात्राओं व अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा परिवार से लेकर समाज तक, अध्यापक से लेकर मित्र तक लोगों का भरोसा जीतना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिये खुद को कसौटियों पर कसना पड़ता है और कठिन राहों पर चलना होता है। लम्बे समय तक ऐसा करने वाला समाज और परिवार का आदर्श बन जाता है। अशोक श्रीवास्तव ने कहा वैचारिक दरिद्रता वाला समाज और कमजोर चरित्र वाला इंसान कभी किसी का विश्वास नही जीत सकता। उन्होने छात्राओं से कहा पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बनना जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिये।
पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा अपने जन्मदिन पर जितने वर्ष का होता हूं उतने पौधे लगाता हूं। अब ये टीम वर्क बन गया है। उन्होने अपील किया कि हर किसी को अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ और बच्चों के जन्मदिन पर पौधरोपण कर उसका संरक्षण करना चाहिये। इससे पौधें के प्रति लगाव बना रहता है और वे यादगार हो जाते हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम मौर्य ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी छात्राओं को सौपते हुये कहा कालेज परिसर सभी का है। यहां का परिवेश प्रेरक हो इसके लिये संयुक्त प्रयास की जरूरत है। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक काशी प्रसाद पाण्डेय, चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज की प्राचार्या डा. अनीता मौर्य, शिक्षिकायें अमृता गौतम, वर्षा दूबे, मनू मिश्रा, अंकिता अग्रहरि, सरस्वती, शहनुमा, मो. आसिफ आदि मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages