बस्ती। शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट द्वारा पूर्व सांसद राहुल गांधी के सदस्यता मामले में सजा बरकररार रखे जाने के निर्णय के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के नेतृत्व में कांग्रेस नेता शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि राहुल गांधी द्वारा देश की आर्थिक स्थिति को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे अनेक मोदी उपनाम के लोगों द्वारा बैंकों का करोड़ो रूपया लेकर विदेश चले जाने के आरोप के मामले में जिस तरह से अदालत का निर्णय आने के तत्काल बाद संसदीय परम्पराओं, नियमों को ताक पर रखकर तत्काल सदस्यता समाप्त कर दी गई इससे पूरा देश स्तब्ध है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि वे इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर राहुल गांधी की सदस्यता बहाली हेतु भारत सरकार और लोकसभा अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दें।
ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां आदि ने कहा कि जानबूझकर राहुल गांधी का राजनीतिक उत्पीड़न किया जा रहा है किन्तु देश की जनता इसका करारा जबाब देगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से बाबूराम सिंह, काजी सुहेल अहमद, शीतला शुक्ल, प्रेमशंकर द्विवेदी, साधूशरन आर्य, शौकत अली नन्हू, राकेश पाण्डेय गांधियन, कौशल त्रिपाठी, प्रमोद द्विवेदी, विवेक श्रीवास्तव, गंगा मिश्र, महेन्द्र श्रीवास्तव, डा. वाहिद सिद्दीकी, अवधेश सिंह, गुड्डू सोनकर, मंजू पाण्डेय, नीलम चतुर्वेदी, अतीउल्ला सिद्दीकी, अलीम अख्तर, शिवाकान्त तिवारी, राजेन्द्र कुमार पप्पू, विजय शुक्ल, सुनील पाण्डेय, करीम अहमद, मो. मुस्तफा, अजमतुल्लाह, अमर सिंह, अशोक कुमार चक्रवर्ती, राम मोहन मिश्र, सर्वेश शुक्ल, ओम प्रकाश पाण्डेय, सलाहुद्दीन ‘ बित्तन’, चन्द्र प्रकाश पाठक, राम बहादुर सिंह, साधूशरन पाण्डेय, दिनेश मिश्र के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment