लखनऊ। बारिस से होने वाली जलभराव की स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर लें। साफ सफाई के लिए पूरी तत्परता के कार्य करें। यह बातें रविवार को प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निकाय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में प्रदेश के नगरीय निकायों की जल निकासी, साफ-सफाई, कूड़ा उठान, सुंदरीकरण, सड़क मरम्मत तथा जन सुविधाओं के सुचारु संचालन के कार्यों में कहीं पर भी ढिलाई न बरती जाए।
निकाय अधिकारी प्रतिदिन क्षेत्रों में जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें और नागरिकों के सामने उत्पन्न समस्याओं का तत्काल समाधान कराएं। कहीं से भी जन सुविधाओं को लेकर शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। नगर विकास मंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को विशेष ध्यान दिया जाए जिससे कोई भी समस्या वाली स्थिति उत्पन्न न होने पाये।
No comments:
Post a Comment