<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 9, 2023

गाजियाबाद से अलीगढ़ तक फैला था धर्मांतरण का रैकेट

गाजियाबाद। गाजियाबाद में अभी धर्मांतरण का एपिसोड पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि एक और सनसनीखेज मामला सामने आ गया है। पता चला है कि 7 लोग अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूल कर चुके हैं। जबकि 4 लोग ऐसे मिले जो इस्लाम कबूल करने के बेहद करीब थे। पुलिस ने इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये रैकेट गाजियाबाद से अलीगढ़ तक फैला था।

राहुल बना राहिल, सौरभ बना अब्दुल्ला 
पुलिस ने जिन्हे गिरफ्तार किया उनके नाम राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल, मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ सौरभ खुराना और मुशीर सैफी है। इनमें से राहिल 2017 तक राहुल अग्रवाल था, लेकिन मोहम्मद अब्दुल्ला के संपर्क में आने के बाद 2017 में यह राहुल अग्रवाल से मोहम्मद राहिल बन गया। मोहम्मद अब्दुल्ला भी 2014 तक सौरभ खुराना था, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उसने इस्लाम कबूल किया था। जबकि मुशीर सैफी ट्यूशन पढ़ाता है और इसका काम ऐसे छात्रों की पहचान करना होता है जो अपने परिवार से थोड़ा कटे रहते हैं धर्म में बहुत ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं।
पुलिस को ऐसे लगी मामले की भनक
पुलिस के मुताबिक जब कोई हिंदू इस्लाम कबूल करता तो गैंग के लोग उसे पोस्टर बॉय के रूप में दूसरे छात्रों के सामने पेश करते थे। कहते थे कि देखिए इसने इस्लाम कबूल किया, आप भी कबूल करो। इस रैकेट की भनक गाजियाबाद पुलिस को तब लगी जब गाजियाबाद के खोड़ा थाने में 25 साल की युवती के पिता ने शिकायत दी कि उनकी बेटी पिछले कुछ समय से अजीब बर्ताव कर रही है। वो हिजाब पहनने लगी है, नमाज पढ़ रही है और घर के लोगों से इस्लाम अपनाने को कह रही है।
धर्मांतरण कर राहिल से निकाह कर चुकी थी युवती 
परिवार की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने जांच शुरू की। लड़की का मोबाइल खंगाला तो पता लगा कि लड़की ने 6 अप्रैल को राहिल नाम के लड़के के साथ निकाह कर लिया था। लड़की नोएडा के कॉल सेंटर में काम करती है। राहिल भी वहीं काम करता था। पूछताछ में परिवार वालों ने पुलिस को ये भी बताया कि लड़का शुरू में लड़की से राहुल अग्रवाल नाम से मिला था।
राहिल के पास थे लड़की के आपत्तिजनक वीडियो
इसके बाद पुलिस ने खोड़ा थाने में धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनयम की धारा 3/5(1) के तहत थ्प्त् दर्ज कर राहुल उर्फ राहिल को गिरफ्तार कर लिया। राहिल के मोबाइल फोन से लड़की के कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिससे पुलिस को शक है कि वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि 2017 में मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ सौरभ खुराना से मिलने के बाद उसने इस्लाम कबूल किया था।
अलीगढ़ में पढ़ाई के दौरान इस्लाम कबूल किया
अब्दुल्ला ने अलीगढ़ से बीडीएस की पढ़ाई की है बीटेक भी कर रहा है और साथ ही साथ देवबंद से आलिम की तालीम भी ले रहा था। जब पुलिस ने मोहम्मद अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में बताया कि 2014 में इसने अलीगढ़ में बीडीएस पढ़ने के दौरान इस्लाम कबूल किया था।

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages