बरेली। एडीजी जोन पीसी मीणा और आईजी डॉ राकेश सिंह ने श्रावण मास व कावड़ यात्रा के मद्देनजर शनिवार को तहसील आंवला के गांव गुलड़िया उपराला के गौरीशंकर शिव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस के आला अफसरों ने मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। एडीजी जोन बरेली पीसी मीणा और आईजी रेंज डॉक्टर राकेश सिंह ने मंदिर आने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया तथा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर के आसपास बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए। जिसमें पुरुषों के लिए अलग और महिलाओं के लिए अलग व्यवस्थाएं रखने को कहा। उसके बाद एडीजी जोन पीसी मीणा, आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने थाना सिरौली पहुंचकर थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की। फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य, सीओ आंवला दीपशिखा सिंह अहिरवरन आदि रहे।
थाना सिरौली व थाना अलीगंज का किया निरीक्षण
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सिरौली पहुंचे एडीजी जोन पीसी मीणा व आईजी डॉ राकेश सिंह ने फरियादियों की जनसुनवाई के बाद थाना सिरौली का निरीक्षण किया। थाना कार्यालय, हवालात, थाना परिसर, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, अभिलेख आदि चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वापसी में पुलिस के आला अफसरों ने थाना अलीगंज का भी निरीक्षण किया। यहां भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment