कानपुर। करीब तीन माह पहले नोएडा के डॉक्टर से मारपीट के मामले के बाद चर्चा में आए कानपुर के बिधनू के करौली सरकार आश्रम के बाहर एक युवक ने पेड़ के फंदे से लटककर जान दे दी। पश्चिम बंगाल का यह युवक करौली सरकार डॉ. संतोष भदौरिया से इलाज कराने आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के पंजीपाड़ा बालुचक्का निवासी ऑटो चालक अजय चौहान (30) अक्सर बीमार रहते थे और वह अपना इलाज कराने करौली आश्रम आए हुए थे। गुरु पूर्णिमा के कारण करौली सरकार से पांच जुलाई के बाद मुलाकात होने की बात बताई गई। इससे आश्रम में ही रुक रुक गए थे।
रविवार देर रात अजय आश्रम के बाहर टहलने की बात बोलकर निकला था। काफी देर तक न लौटने पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आश्रम के पास युवक का शव मिलने का अनाउंसमेंट किया गया, तब घटना की जानकारी हुई।
वही इस मामले में एडीसीपी अंकिता सिंह ने बताया कि युवक बीमारी के चलते मानसिक तनाव में था। इसी कारण से उसने खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अभी तक इस पूरे मामले में करौली आश्रम की तरफ से कोई भी सफाई नहीं दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment