बस्ती। आम आदमी पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष पतिराम आजाद ने पद से त्याग पत्र दे दिया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से पतिराम आजाद ने बताया कि वे पार्टी के साधारण सदस्य के रूप में कार्य करते रहेंगे।
उन्होने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष पद से त्याग पत्र की जानकारी प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को भेज दिया है। पतिराम आजाद ने बताया कि एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होने पार्टी को मजबूती दिया, नगर निकाय चुनाव में तीन सभासद जीते किन्तु इन दिनों पार्टी के भीतर कुछ भाजपा के विचारधारा के लोग आ गये हैं, वे पार्टी को कमजोर करने का षड़यंत्र कर रहे हैं, इसे देखते हुये विवशता में वे पद से त्याग पत्र दे रहे हैं। साधारण कार्यकर्ता के रूप में वे कार्य करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment