<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 10, 2023

आज से गोरखपुर-बहराइच के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिये रेलवे प्रशासन ट्रेन नम्बर-05131/05132 गोरखपुर-बहराइच के मध्य एक जोड़ी दैनिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 जुलाई से अगली सूचना तक  किया जायेगा। 
ट्रेन नम्बर-05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल 10 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन गोरखपुर से सुबह 5:40 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल, मानीराम, पीपीगंज, कैम्पियरगंज, आनन्दनगर, बृजमनगंज, उसका बाजार, सिद्धार्थनगर, चिल्हिया, शोहरतगढ़, परसा, बढ़नी, पचपेड़वा, गैसड़ी, तुलसीपुर, कौआपुर, गैंजहवा, झारखण्डी, बलरामपुर, इटियाथोक, सुभागपुर, गोण्डा, गंगाधाम, बनगाई, विशेश्वरगंज, पयागपुर तथा चिलवरिया से छूटकर बहराइच दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी।

 
वापसी यात्रा में 05132 बहराइच-गोरखपुर स्पेशल 10 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन बहराइच से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से छूटकर गोरखपुर रात्रि 10:15 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे। पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गोरखपुर-बहराइच स्पेशल ट्रेन के चलने के फलस्वरूप गोरखपुर से गोण्डा के मध्य चलने वाली ट्रेन नम्बर-05447/05448 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल का संचालन निरस्त रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages