बस्ती। मंगलवार को राष्ट्रीय नाई महासभा उ.प्र. की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राम भुवन शर्मा की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में महासभा को विस्तार देते हुये ई. संजय शर्मा को जिलाध्यक्ष, हरीराम शर्मा, रामकिशन शर्मा, मनीराम शर्मा को जिला उपाध्यक्ष और सुखराम शर्मा को राम नगर ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष राम भुवन शर्मा ने नाई समाज के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक विस्तार और राजनीति में भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि नाई समाज का उत्थान हो इसके लिये युवा पीढी को कुरीतियों के विरूद्ध संघर्ष तेज करने के साथ ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। बैठक में मुजीबुर्रहमान, प्रेम ठाकुर नन्दबंशी, बुद्ध प्रिय पासवान, राम प्रीत शर्मा, व्यास मुनि शर्मा, बाबा ठाकुर आदि ने नाई समाज के उत्थान पर विचार विमर्श किया। मुख्य रूप से हरिश्चन्द्र ठाकुर, लालमणि शर्मा, ओंकार ठाकुर, प्रद्युम्न, सुखराम, मनीराम शर्मा, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment