<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 8, 2023

demo-image

भाजपा की ज्यादती का करारा जवाब देगी कांग्रेस

4%20(2)

बस्ती। कांग्रेस केन्द्र सरकार की हर ज्यादती का जवाब देगी। जिस तरह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के बाद रोज नये पैंतरे अपनायें जा रहे हैं, देश की जनता उसे देख रही है। डरा धमकाकर सच को झूठ में नही बदला जा सकता। कांग्रेस सड़क से सदन तक केन्द्र के भाजपा सरकार को मुहंतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रही है।
यह बातें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही। उन्होन आगे कहा राहुल गांधी की मंशा साफ है, लोकतंत्र का भारत में खात्मा करने में जुटी भाजपा सरकार की मंशा कभी सफल नही होने देंगे। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जुड़ मुद्दे तब तक उठते रहेंगे जब तक प्रधानमंत्री का मौन नही टूट जाता। अडानी सहित पीएम मोदी के मितरों को नाजायज लाभ पहुचाने की साजिशों से कांग्रेस परदा उठाती रहेगी।
राहुल गांधी का यह कहना कि उन्हे परमानेन्ट सदस्यता से बर्खास्त कर दिया वे सच बोलना नही छोड़ेंगे, डरकर जनता का साथ नही छोड़ेंगे उनके अदम्य साहस का प्रतीक है। ऐसे में केन्द्र की भाजपा सरकार को या तो सदन के भीतर सवालों के जवाब देने होंगे या फिर 2024 में सत्ता छोडकर मनमानियों की कीमत चुकानी चुकानी होगी। कांग्रेस नेता ने कहा कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के सदस्यता मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जायेगी साथ ही सडक से सदन तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सच उजागर करती रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages