<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 18, 2023

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी घोषित : संगठन के मजबूती पर जोर

बस्ती। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नवागत जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सांगठनिक मजबूती पर विचार के साथ ही जिला प्रभारी देवेन्द्रनाथ अम्बेडकर, सह प्रभारी महेश राव की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारियोें की घोषणा की गई।

जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने बताया कि प्रेमचन्द्र चौधरी, वीरेन्द्र यादव, सुग्रीम यादव, हरेन्द्र चौधरी, मनोज जायसवाल, शेषनाथ चौधरी जिला उपाध्यक्ष, चन्द्रभान कन्नौजिया जिला महासचिव, मिथलेश भारती जिला महिला अध्यक्ष, वीरेन्द्र कसौधन जिला मीडिया प्रभारी, राम सजन सूर्यबंशी, अब्दुल कयूम जिला सचिव, जनकराज कौषाध्यक्ष घोषित किये गये। इसके अतिरिक्त सत्यनरायन चौधरी, उमेश शर्मा, जे.पी. यादव, राकेश चौधरी, अंकिता सिंह, पुरूषोत्तम चौधरी, मनीराम वर्मा सदस्य बनाये गये हैं।
पार्टी के बौद्ध प्रान्त के सचिव एवं जिला प्रभारी देवेन्द्रनाथ अम्बेडकर ने घोषित  पदाधिकारियों का आवाहन किया कि वे पार्टी को मजबूत करने, जनहित के सवालों पर संघर्ष जारी रखें।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद, पतिराम आजाद, बूथ अध्यक्ष राम अदालत गुप्ता, राकेश गुप्ता, दिलीप कुमार, संजय, अरविन्द, अरूण प्रकाश, के.पी. भारती, आलोक कुमार, दिनेश कुमार गौतम, पप्पू मिश्र, मो. इशहाक, राम अधार, संदीप नारंग के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages