नई दिल्ली। भोपाल से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर यूपी में पथराव हुआ है। आगरा रेल मंडल में बुधवार को हुई इस पत्थरबाजी में ट्रेन के कोच के कई शीशे टूट गए। इस घटना से कोच में बैठे यात्री सहम गए। हालांकि राहत की बात रही कि किसी भी यात्री को इसमें चोट नहीं आई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रेल अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे आगरा मंडल के मनिया और जाजऊ स्टेशनों के बीच ट्रेन पर पथराव की घटना हुई।
इसमें सी-7 कोच की सीट नंबर 13-14 की खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना की सूचना के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। आगरा रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। यह ऐसी पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी भोपाल से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हो चुका है।
No comments:
Post a Comment