लखनऊ। गोमती नदी को स्वच्छ बनाने के लिए पर्यावरण सेना का हर रविवार सफाई अभियान जारी है। जिसमें रविवार को 266 सप्ताह पूरा करते हुए स्वयं सेवकों ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल से अधिक कचरा तथा सैकड़ों मूर्तियां निकालकर सफाई अभियान को सफल बनाया। गोमती नदी की सफाई के दौरान करीब 5 दर्जन स्वयंसेवी प्रातरूकालीन हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर पहुंच कर तलहटी से कचरा निकालने का काम शुरू किया।
वहीं स्वच्छ पर्यावरण सेना द्वारा गोमती नदी सफाई अभियान का नेतृत्व रंजीत सिंह द्वारा किया गया। स्वयं सैनिकों ने गोमती नदी तट पर लगभग 2 घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद कुंटलो कचरा सड़े गले कपड़े पालथीन हवन सामग्री ,फूल माला इत्यादि तथा देवी देवताओं की मूर्तियों को बड़ी संख्या में निकाला।
सफाई अभियान में प्रीति जैन, शांती देवी, सरिता जैसवाल, जय प्रकाश गुप्ता, उदय सिंह, सुमित कश्यप, मुकेश चौरसिया, मनोज सिंह, रिंकू सिंह, जय सिंह संकल्प शर्मा, अनुग्रह, संजय वर्मा, ललित, आनन्द सुशांत वर्मा, रमाकांत मिश्रा, शिव कुमार सोनी, कुलदीप जोशी राजेश जोशी, रामकुमार बाल्मिकी प्रदीप सिंह, अमनदीप, वीरेंद्र जोशी, मृदुल गुप्ता, कमलेश कुमार, कुलदीप वर्मा ने सहभागी रहे। इसी क्रम में स्वयं सेवकों ने गोमती नदी में गिरने वाले 38 गंदे नालों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में डायवर्ट करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने की मांग उठाई।
No comments:
Post a Comment