<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 25, 2023

केजीएमयू ने देहदान करने वालो के परिवारजनों को किया सम्मानित

लखनऊ। केजीएमयू में देहदान करने वाले परिवारजनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुक्रवार को एनाटॉमी विभाग द्वारा आयोजित देहदान सम्मान समारोह अटल बिहारी बाजपेई कन्वेंशन सेंटर में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ले.ज.डा. बिपिन पुरी एवं विशिष्ट अतिथि डा.एके श्रीवास्तव पूर्व विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग कार्यक्रम में उपस्थिति रहे। वहीं उप-कुलपति, डा. विनीत शर्मा भी मौजूद रहे।


 

विभाग की विभागाध्यक्षा, डा. पुनीता मानिक तथा विश्वविद्यालय के सीएमएस डा. एसएन शंखवार, डीन डेंटल, डा.रंजीत पाटिल एवं विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक तथा छात्र और छात्राएँ उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि विगत 20 वर्षों से देहदान जागरूकता के लिए देहदान अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कि एनाटॉमी विभाग में चार हजार लोगों द्वारा देहदान का पंजीकरण कराया जा चुका है। जिसमें 400 लोगों की मरणोपरान्त देह प्राप्त भी हो चुकी है। वहीं देहदान से विश्वविद्यालय में एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिग, पैरामेडिकल तथा परास्नातक छात्र एवं छात्राओं को पठन-पाठन में सहायता मिलती है, साथ ही साथ शिक्षकों को नई तकनीकी के बारे में जानकारी मिलती है। 

वहीं 225 देहदानियों के परिवारजनों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा देहदानियों के इस सराहनीय योगदान देने वालो को संस्थान द्वारा जिन देहदानियों का शरीर एनाटॉमी विभाग को प्राप्त हो गया है, केजीएमयू में सलाना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा तथा संस्थान के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की भांति ही यूएचआईडी प्रदान की जायेगी।जिससे उन्हें निःशुल्क उपचार एवं जांचें कराने में अनावश्यक विलम्ब न करना पड़े।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages