<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 16, 2023

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प


बस्ती। द डिवाइन फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत कटरूआ दलथम्महन सिंह गाँव में फलदार और औषधीय पौधे रोपित किए गए। फाउंडेशन के चेयरमैन व वरिष्ठ फिजिशियन डा पंकज सिंह ने कहा कि प्रकृति संरक्षण, उत्तम स्वास्थ्य, मलीन बस्ती की सफाई, खुशहाल गाँव हमारी प्राथमिकताएं है। आज ग्रामीणों के सहयोग से फाउंडेशन ने आम, अमरूद, कटहल, इमली, जामुन, पपीता जैसे फलदार वृक्ष सहित औषधीय गुणों से परिपूर्ण वेल, नीम, आंवला सहजन आदि का पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के कार्यक्रम में कार्यक्रम में गाँव के पुरुष और महिलाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। फाउंडेशन के संरक्षक मारकण्डेय सिंह ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर ही हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं जो आज की नितांत आवश्यकता है। युवा समाज सेवी अमित ने कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर अष्टभुजा सिंह, अवधेश, जगजीवन, बदामा कोकिला, ज्ञानमती, राकेश, विवेक, आनंद सहित ने पौधरोपण कर कार्यक्रम में सहयोग दिया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages