झिंझाना। भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी ने अपनी टीम के साथ झिंझाना क्षेत्र में पहुंचकर कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया। जिसमें सभी जगह पर मिलाकर कुल 108 पीपल के पौधे आरोपित किए गए।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी ने बताया कि कल दोपहर अपनी टीम के साथ झिंझाना के गांव बेदखेडी पहुंचे, जहा गांव के सरोवर के चारों ओर ग्राम प्रधान आमीर को साथ लेकर 34 पेड़ आरोपित किये गये। विवेक प्रेमी ने बताया कि इसके अलावा करनाल हाईवे के गाडीवाला पर दो तथा रजाकनगर , पावटी कला आदि स्थानों पर पीपल के कुल 108 पौधे आरोपित किए गए। सभी पौधे सुरक्षित स्थानों पर लगाए गए हैं।
इस अवसर पर विवेक प्रेमी ने कहा कि आज जिस गति से यह समाज भौतिक संसाधनों को जुटाने के लिए प्रकृति का दोहन कर रहा है यह भविष्य में प्राकृतिक सम्पदा की अल्पता का संकट खड़ा कर सकता है। आज आक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों की कमी के चलते वातावरण में ऑक्सीजन का अनुपात भी कम होता जा रहा है। जिस कारण से जलवायु में नकारात्मक परिवर्तन आ रहे है। इसके लिए हमारी टीम ने पीपल के वृक्ष जगह-जगह लगाने का यह कार्य आरंभ किया है। और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसी प्रकार अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से, सर्वेन्द्र सरोहा, देवीलाल सैनी, दीपक सैनी, विकास श्योरान, कमल सैनी, प्रियांशु सैनी व वैदखेड़ी के ग्राम प्रधान आमिर सहित अनेको साथी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment