गोरखपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सोमवार को इतिहास रच दिया। विश्वविद्यालय की आल वीमेन क्रू ने कला संकाय में आयोजित बीए इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन की प्रवेश परीक्षा की कमान संभाली और उसे बिना किसी गड़बड़ी के ही सम्पन्न करा ली।इस प्रवेश परीक्षा को विश्वविद्यालय की केवल महिला शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने सम्पन्न कराया। परीक्षा में पर्यवेक्षक की भूमिका में अंग्रेजी विभाग की प्रो. शिखा सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
उनके दिशा निर्देशन में केंद्राध्यक्ष और प्राणि विज्ञान विभाग की डॉ. अरुंधति सिंह ने अपने सह केंद्राध्यक्ष और पर्यावरण विज्ञान की डॉ. नूपुर श्रीवास्तव की देखरेख में परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया। इसमें विशेष बात यह रही कि कला संकाय के भूतल पर आयोजित इस परीक्षा में सभी कक्ष पर्यवेक्षक भी महिलाएं ही थीं। चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी भानुमति ने भी परीक्षा के संचालन में अपना योगदान दिया। गौरतलब है कि बीए इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन की प्रवेश परीक्षा में कुल 135 अभ्यर्थियों ने फार्म सम्मिट किया था, जिसमें 91 परीक्षार्थी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment