लखनऊ। देश दुनिया में सैर सपाटा करने वालो के लिए आईआरसीटीसी ने सुनहरा मौका पेश किया है।अब लखनऊ से सीधा थाईलैण्ड हवाई टूर पैकेज की शुरूआत की है जो 28 से 2 अगस्त तक दिया जाएगा। बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्यता एवं पैकेज की किफायती दर सैलानियों को थाईलैण्ड ले जाने के लिये यह सुविधा की शुरूआत की है। इस पैकेज में पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो एंव कोरल आईलैण्ड, बैंकॉंक में जेम्स गैलरी, बैंकॉंक का हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क तथा सी लाइफ बैंकॉंक ओशिन वर्ल्ड का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से सीधी फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाइलैण्ड) एवं वापसी की यात्रा बैकॉक (थाइलैण्ड) सीधी फ्लाइट से लखनऊ के लिये की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने आने की हवाई यात्रा, चार सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी।दो से तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 55 हजार दो सौ रुपए प्रति व्यक्ति है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 64 हजार तीन सौ रुपए प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 54 हजार तीन सौ रुपए बेड सहित एवं मूल्य 47 हजार एक सौ बिना बेड के प्रति व्यक्ति है। यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
No comments:
Post a Comment