<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 9, 2023

दिल्ली में भारी बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कों पर जलभराव

दिल्ली। भारी बारिश के कारण दिल्ली में  कई जगह जलभराव हो गया, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा। मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस सहित कई बाजारों में जलभराव के कारण व्यापारियों और लोगों को समस्या हुई। जलभराव और बारिश के कारण बाजारों में ग्राहक भी कम ही नजर आये। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने अपराह्न ढाई बजे तक 98.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की। वहीं, रिज वेधशाला में 111.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, भारी बारिश की वजह से सिर्फ सड़कों पर ही जलभराव नहीं देखा गया, दिल्ली की आवासीय क्षेत्रों की गलियों में नालों के टूट जाने की वजह से सड़कों मानों बाढ़ ही आ गया हो। पानी के ऊपर गाड़ियां भी तैरती हुईं दिखीं। बहरहाल, भारी बारिश को देखते हुए आईएमडी ने रविवार के लिए भी 'ऑरेंज' अलर्ट जारी कर दिया है। यहां, देखें मानसून की पहली बारिश में राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली का हाल।


दिल्ली में मौसम की पहली भारी बारिश के कारण शहर में कई जगह जलभराव हो गया, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश के कारण जलभराव होने के चलते मिंटो ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। शहर में एक दिन में सबसे अधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश 21 जुलाई, 1958 को हुई थी।

यह मानसून के मौसम की पहली भारी बारिश थी। शनिवार को भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने अपराह्न ढाई बजे तक 98.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की. वहीं, रिज वेधशाला में 111.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

यातायात जाम में फंसे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई। एक यात्री ने कहा कि लक्ष्मी नगर से आईटीओ तक विकास मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। आईटीओ क्षेत्र में तिलक ब्रिज अंडरपास और मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण बड़े पैमाने पर यातायात जाम देखा गया। एक अन्य यात्री ने कहा कि द्वारका सेक्टर-4 और सेक्टर-5 के बीच शक्ति चौक पर वाहन चालकों को जबरदस्त यातायात जाम का सामना करना पड़ा। 

दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को शहर भर में यातायात की स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। पुलिस ने कहा, ‘आईआईटी से पीटीएस मालवीय नगर की ओर जाने वाले रास्ते में अरबिंदो मार्ग पर और इसके दूसरी तरफ जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। कृपया इस मार्ग के उपयोग से परहेज करें।’ यातायात पुलिस ने श्रृंखलागद्ध ट्वीट में कहा, ‘रोहतक रोड पर टिकरी बॉर्डर से मुंडका की ओर जाने वाले मार्ग पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है।

घेवरा रेलवे क्रॉसिंग, चिराग दिल्ली, नेहरू प्लेस फ्लाईओवर और ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के नजदीक समेत अन्य स्थानों पर भी लोगों ने यातायात जाम की शिकायत की। द्वार का लिंक रोड, रोहतक रोड, विकास मार्ग, एम्स फ्लाईओवर के नीचे, मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे, एमबी रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट-सरदार पटेल मार्ग, तिलक ब्रिज के नीचे और नजफगढ़ समेत कई इलाकों से जलभराव की शिकायतें मिलीं।

दिल्ली में पिछले 9 घंटों में जिन इलाकों में भारी बारिश हुई ये निम्न हैं। रिज में 128 मिलीमीटर, सफदरजंग में 126.1 मिलीमीटर, लोधी रोड में 118.2 मिलीमीटर, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 86 मिलीमीटर, तो पीतमपुरा इलाके में 67.5 मिलीमीटर बारिश हुई। आईटीओ, पालम और आयानगर में भी भरी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक दिल्ली में अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages