फिरोजाबाद। नगर निगम स्पेशल एण्टी एस. यू.पी. टीम ने छापामार कार्यवाही के दौरान प्रतिबन्धित पॉलीथिन सामिग्री का जखीरा को बरामद किया।
सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देश पर बजरिया (पुरानी तहसील) स्थित प्रतिष्ठानों से छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबन्धित पॉलिथीन सामिग्री के जखीरे को बरामद करने के बाद जुर्माने की कार्यवाही की गयी,
एण्टी एस0 यू0 पी0 टीम लीडर प्रकाश सिंह द्वारा सनी कुमार पुत्र विजय कुमार,सुकेश अग्रवाल पुत्र भगवान दास एवं शशांक अग्रवाल पुत्र अनिल कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा जुर्माने का भुगतान न करने पर नोटिस निर्गत किया गया है। यदि फिर भी भुगतान नही किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित इलाके के थाने में एफआईआर दर्ज कराकर जुर्माने की राशि वसूल की जायेगी।
छापेमारी कार्यवाही के दौरान उप नगर आयुक्त संतोष कुमार यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, विपिन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दिनेश पाल सिंह सहित प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment