रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन स्थित सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति तथा जिला गंगा समिति की बैठक ली। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान-2023 के अंतर्गत जनपद को प्राप्त 5860400 पौधों के रोपण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित विभागों की मदद ली जाए और विभागों को लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभागों के प्रत्येक कर्मचारी तथा अधिकारी कम से कम एक पौधे का रोपण करके उसकी सुरक्षा का संकल्प लें। साथ ही जनपद के वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले पांच रेंजो डलमऊ, लालगंज, रायबरेली, बछरावां तथा सलोन में आयुष वन की स्थापना की जाए। जिनमें नीम, बेल, आंवला, बहेड़ा, जामुन, अमलतास, अशोक, पुत्रजीवा, इमली तथा देसी बबूल की प्रजातियां का रोपण किया जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में छात्रों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि वन प्रभाग के कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए जो कि 24 घंटे क्रियाशील रहे। प्रत्येक विभाग द्वारा कराए जाने वाले वृक्षारोपण की घंटे वार सूचना विभाग वार प्राप्त की जाए। वृक्षों के रोपड़ के उपरांत उसकी टैगिंग भी अवश्य कराई जाए।
No comments:
Post a Comment