बस्ती। पंचायत भवन तो बना दिए गए है लेकिन वहां पर अभी तक पूर्ण रूप से सुबिधाये उपलब्ध नहीं कराई गयी। जिससे कठिनाईओ का सामना करना पड़ता है जिसे लेकर सोमवार को विकास खंड कुदरहा के पंचायत सहायकों ने पंचायत सहायक संघ अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी विनय दिवेदी को ज्ञापन सौपा ,पंचायत सहायकों ने मांग किया की पंचायत सचिवालय पर वाईफाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे वर्क सुचारू रूप से हो सके, पंचायत सचिवालय पर पानी पीने की व्यवस्था कराई जाए, पंचायत सचिवालय पर कंप्यूटर सिस्टम रखे जाएं अधिकांश पंचायत भवनों पर कंप्यूटर सिस्टम नहीं है कहीं प्रधान के घर तो कहीं और रखा गया है, पंचायत भवन पर बिजली लगवाई जाए, पंचायत सहायकों को बेवजह नोटिस ना दिया जाए स्थिति जानकर ही नोटिस दें,पंचायत सचिवालय पर पंचायत सहायकों के लिए कुर्सी रखी जाए, पंचायत सहायकों का मानदेय हर महीने 1 से 5 तारीख तक दे दिया जाए,पंचायत सहायको के लिए CSC एवं इ डिस्ट्रिक्ट आइडी उपलब्ध करायी जाए, पंचायत सचिवालय पर परिवार रजिस्टर जैसे तमाम दस्तावेज रखे जाए,पंचायत सहायको का सहज पोर्टल रिचार्ज किया जाए, पंचायत सचिवालय पर सफाई कर्मचारियों के द्वारा पंचायत सचिवालय की नियमित सफाई करवायी जाए,पंचायत सहायको से अनावश्यक कार्य न लिए जाए जो शासनादेश मे हो केवल वही करवाए जाए, पंचायत सहायको से पंचायत सचिवालय के सिस्टम से ही भुगतान करवाए जाए किसी बाहरी वयक्ति से न करवाए जाए,पंचायत सहायकों को ब्लॉक मुख्यालय पर बेवजह ना बुलाया जाए क्योंकि उन्हें कोई अलग से यात्रा भत्ता नहीं मिलता है।
इस मौके पर बी डी ओ विनय दिवेदी, पंचायत सहायक संघ अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ,संतोष चौधरी (उपाध्यक्ष), रामदास गौतम विवेक पाल, अल्का सिंह, संदीप कुमार यादव, राजन पटेल, अनिल चौधरी,विजयदीप जैसे तमाम लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment