<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 9, 2023

demo-image

डा. श्रेया ने दौलतपुर में किया पौधरोपण, ग्रामीणों को भी किया प्रेरित

बस्ती। सदर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौलतपुर मे मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति की पत्नी एवं रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया ने पौधरोपण किया। ग्राम प्रधान आनंद उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बीडीसी रामशरन यादव, कोटेदार मुन्ना सोनकर, रामजी प्रधान, राजेश चौधरी, रिंकू उपाध्याय, दयाशंकर उपाध्याय, चंदन उपाध्याय, विकास अंसार अली, जमालुद्दीन, अकरम हुसैन, रामचंद्र शर्मा, वीरेंद्र गौड आदि ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
1%20(1)

दौलत निवासी अपर जिलाधिकारी टिहरी (उत्तराखंड) के. के. मिश्र के आमंत्रण पर पहुंची डा. श्रेया ने ग्रामीणों ने खुलकर बातचीत की। कहा पौधरोपण पुनीत कार्य है। हर व्यक्ति अपने हिस्से का प्राणवायु पौधों से ही प्राप्त करता है। अपने हिस्से का प्राणवायु उत्पन्न करना उसका दायित्व है। यह तभी संभव है जब पौधरोपण को अभियान के तौर पर लिया जाये और हर व्यक्ति इसमें हिस्सा ले। उन्होने कहा अपने बच्चों के नाम से घर के इर्दगिर्द पौधे जरूर लगायें। इससे पूर्व एडीएम क.के. मिश्र, ग्राम प्रधान आनंद उपाध्याय, रामसजन यादव ने पुष्पगुच्छ देकर डा. श्रेया का स्वागत किया। ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश पांडेय, सहायक विकास अधिकारी राजनारायण शुक्ल, वन दरोगा हरीश चंद्र उपाध्याय, जगदीश प्रसाद, वनरक्षक आनंद प्रताप सिंह अंसार अली जमाल अली की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages