<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 23, 2023

चरगांवा में चारे की बुवाई और वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम


गोरखपुर। विकास खंड चरगांवा के ग्राम पंचायत सराय गुलरिया में विकसित चारागाह में चारे की बुवाई कर इस प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया गया है। खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने अथक परिश्रम कर 9 प्रोजेक्ट को पूर्ण कर एक मिशाल कायम किया है, जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित विधायक महेंद्र पाल सिंह ने बताया की चारागाह से उत्पन्न होने वाले हरे चारे को गो आश्रय स्थलों तक पहुंचा कर एक पुनीत कार्य किया जा रहा है, क्योंकि हमारी सरकार जब से आई है तब से गोवंश की रक्षा में बहुत सी योजना लागू की है। गोवंश की भरण पोषण हेतु हरे चारे की व्यवस्था करने में चरगावां ब्लॉक सार्थक पहल किया है। आज लगभग 20 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बुवाई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चारागाह के किनारे जो सुरक्षा खाई बनाई गई है उसके किनारे किनारे वृक्षारोपण करना भी बहुत ही उपयोगी है। चारों तरफ से फेंसिंग करा कर चारे और वृक्ष दोनों की सुरक्षा की जा सकेगी l क्षेत्र प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए ग्राम प्रधान सराय गुलरिया सुमित साहनी को बधाई दिया। उनके इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सुमित साहनी ने अपने प्रयासों से चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर और आज चारा बोने तक कठोर परिश्रम किया है। मैं पूरे ग्राम वासियों को बधाई देता हूं। इस अवसर पर ब्लॉक के समस्त सहायक विकास अधिकारी, समस्त सचिव, समस्त मनरेगा स्टाफ, खंड विकास अधिकारी पूरी तन्मयता से इस प्रोजेक्ट को आज पूर्ण किया गया। ब्लॉककर्मियों ने सराय गुलरिया का 501 वृक्ष रोपित किया। इस अवसर पर ग्रामवासी एवं अन्य लोग मौजूद थे। मौके पर उपस्थित राजमणि वर्मा जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त श्रम रोजगार ने चारागाह प्रोजेक्ट एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। पूरे चरगांवा ब्लॉक में विकसित हो रहे 9 प्रॉजेक्ट आज पूरा हो गया। इस कार्य के लिए पूरे ब्लॉक के कर्मियों को शाबाशी दी। सुमित साहनी एवं ऋषि कुमार सिंह सचिव सराय गुलरिया की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। दिनेश कुमार ग्राम रोजगार सेवक, अभिषेक पांडे की अगुवाई में मनरेगा जॉब कार्ड मनरेगा श्रमिकों ने बहुत अच्छे तरीके से खाई की खुदाई कर चारागाह विकसित किया है । इस अवसर पर रामानंद यादव जी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी, दयाशंकर मिश्रा मंडल अध्यक्ष चरगवां, लालजी गुप्त वरिष्ठ भाजपा नेता, अपने जिला मंत्री नरेंद्र सिंह एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages