<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 9, 2023

लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में बियर देशी अंग्रेजी शराब बरामद


कुशीनगर। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि थाना तरया सुजान प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह निरीक्षक सुशील शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम ,उ0 नि0 महेंद्र नाथ सिंह यादव, आलोक पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा तरया लच्छीराम चौराहा के पास से शराब तस्कर इन्दल राय पुत्र स्व0 रामनरायन राय निवासी अन्दामा थाना कटरा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार,राजीव कुमार पुत्र सिकन्दर पासवान निवासी खबरा उर्फ किरतपुर गुरदास थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद मारुति स्विफ्ट  कार व एक अदद महिंद्रा स्कार्पियो से तस्करी कर ले जायी जा रही 39 पेटी बियर किंगफिशर, 18 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस, 7 पेटी बंटी बबली देशी शराब जिसकी कुल कीमत लगभग 233500- रु0 की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 214/23 धारा 60/72 आब0 अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही  करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages