बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के डारीडीहा मिश्रौलिया निवासी रामसुरेश ने तहसील दिवस और समाधान दिवस में पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में रामसुरेश ने कहा है कि उन्होने अपनी पत्नी सुशीला के नाम से हर्रैया तहसील क्षेत्र के पोतनहरी गांव में सरयू प्रसाद पुत्र जगराम से गाटा संख्या 12/0.962 हेक्टेयर में से रकबा 0.114 हेक्टेयर भूमि का रजिस्ट्री बैनामा कराया। पोतनहरी गांव के विजय शंकर ताराशंकर, हरिशंकर पुत्रगण राजकरन उक्त क्रय गयी भूमि पर खेती करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
उन्होने आग्रह किया कि उन्हे क्रय की भूमि पर खेती किसानी करने में बाधा पैदा करने वालों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाय। रामसुरेश ने बताया कि उक्त लोग मार पीट करने पर उतारू हैं और कुछ भी कर सकते हैं ऐसे में उनके परिवार के सुरक्षा के साथ ही उन्हें उनकी जमीन पर खेती करने दिया जाय।
No comments:
Post a Comment