<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 24, 2023

पुरानी बस्ती में निकाला गया चौथी मोहर्रम का जुलूस

- अयोध्या व अम्बेडकर नगर की अंजुमनों ने पेश किया नौहा

- बजाया गया मोहर्रमी बाजा, अखाड़े में हुआ कला का प्रदर्शन

बस्ती। पुरानी बस्ती में चौथी मोहर्रम को जुलूस निकाला गया। अपने रिवायती अंदाज में निकाले गए जुलूस में बज रहा मोहर्रमी बाजा इमाम हुसैन की फतह का एलान कर रहा था। अखाड़े में शामिल युवाओं ने कला व अपने जज्बे का प्रदशन कर संदेश दिया कि अगर हम भी कर्बला के मैदान में होते तो इमाम की मदद में अपनी जान कुर्बान करते। अयोध्या व अम्बेडकर नगर से आई मातमी अंजुमनों ने नौहा पेश कर कर्बला का दर्दनाक मंजर पेश किया। नौहे की सदा के साथ सोगवार मातम कर अपने गम का इजहार कर रहे थे। जुलूस में शामिल ताजियों को अलग अंदाज में सजाया गया था। लोग वहां आकर नजरानए अकीदत पेश कर रहे थे। जुलूस के साथ सजावट व रोशनी का व्यापक प्रबंध किया गया था।


 

चौथी मोहर्रम को चौकी, अलम, मोहर्रमी बाजा के साथ मशहूर अखाड़ा पहलवान स्व. हबीब उस्ताद का अखाड़ा विशेष रूप से शामिल रहा। अंजुमने मासूमिया, राठ हवेली अयोध्या के साहबे बयाज आनंद फैजाबादी ने अपने अलग अंदाज में नौहा पेश किया। उन्हें सुनने के लिए लोग उमड़ पड़े थे। इसके बाद अंजुमन गुंचए अकबरिया, अकबरपुर अम्बेडकर नगर ने नौहा ख्वानी किया। 

आयोजक अंजुमन मोईनुल इस्लाम दारूल ऊलूम अहले सुन्नत, पुरानी बस्ती के प्रबंधक मुस्तफा हुसैन ने बताया कि जुलूस अंजुमन भवन से रविवार रात निकाला गया। यह जामा मस्जिद चौक मासूम अली शाह, बहादुरशाह मरहूम की गली, दक्षिण दरवाजा, चिकवा टोला, मंगल बाजार, बारी टोला, करूआ बाबा होते हुए सुर्ती हट्टा चौराहा पहुंचकर सलातो सलाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हर धर्म, सम्प्रदाय के लोग शामिल रहे। 

हाजी संजुम, हाजी कुतुबुद्दीन, हाजी शिबरान, हाजी मेंहदी हसन खां, अब्दुल अजीज, कमरूल हुदा, शमसुल होदा, मो. सिद्दीक, कल्लू, मो. शकील, सेराज अहमद, हसरत अली, अरशद मसूद, वकील अहमद, मास्टर समी, अफजल, शकील अहमद कुरैशी, मो. रजा कुरैशी, कमरूद्दीन, मो. समीर, शाहिद अली, शहजाद अहमद वारसी, मो. हनीफ सहित अन्य ने सहयोग प्रदान किया।   

- आठवीं को निकाला जाएगा भव्य जुलूस

अंजुमन की ओर से चार मोहर्रम से आठ मोहर्रम तक प्रतिदिन मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। आठवी मोहर्रम को भव्य जुलूस निकाला जाएगा। दक्षिण दरवाजा से प्रतिदिन निकलने वाले जुलूस में चौकी, अलम, मेंहदी, तुरबत, दुलदुल, अखाड़ा शामिल रहेगा। अलग-अलग शहरों की मातमी अंजुमन जुलूस में नौहा ख्वानी करेंगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages