<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 9, 2023

हाईवे की समस्याओं को ले विधायक को सौंपा ज्ञापन

सरोजनीनगर। सरोजनीनगर विधायक आदर्श व्यापार मंडल सरोजिनी नगर का प्रतिनिधिमंडल डॉ राजेश्वर सिंह विधायक सरोजनी नगर से आज 4 महीनों से लगातार गौरी चौराहे से शांति नगर तक बैरिकेडिंग लगाकर जो कार्य एनएचआई द्वारा करवाया जा रहा था। हाइडील चौराहे को बंद करने की वजह से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा था। लगभग 10000 क्षेत्रवासियों का आवागमन, स्कूली बच्चे लगभग 2 किलोमीटर बंद होने के कारण और कार्य  मानक को ताक पर रखकर बन रहे जनहित कार्य से जनता, व्यापारी सभी बुरी तरीके से प्रभावित थे। सरोजनीनगर विधायक के समक्ष इन सब समस्याओं का ज्ञापन देकर आदर्श व्यापार मंडल द्वारा अवगत कराया गया। 


जिस पर विधायक द्वारा तत्काल एनएचआई के उच्च अधिकारी से बात कर आश्वस्त किया गया की तत्काल व्यापारियों और क्षेत्रवासियों की हो रही समस्या का समाधान कर अवगत कराएं। एक घंटे के अंदर एनएचआई केपीडी द्वारा फोन पर कहा गया कि कल आपकी सभी जनहित की समस्याओं को कंपनी के ठेकेदारों को बुलाकर समाधान किया जाएगा। 

इस पर विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा तत्काल समस्या के समाधान के आश्वासन पर व्यापारी और क्षेत्रवासी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं। प्रस्तावित धरना 11 जुलाई 2023 कल 10 जुलाई 2023 को बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में जिला वरिष्ठ महामंत्री विनोद सिंह, महामंत्री ड्रा ए के सिंह, अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार बब्बू, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह भदौरिया, खलील अहमद, संरक्षक सरदार हरजीत सिंह, संगठन मंत्री अयोध्या प्रसाद कुशवाहा, वरिष्ठ मंत्री श्यामू गुप्ता सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages