<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 23, 2023

मुख्य सचिव ने नौनिहालों को बताया पौधरोपण का महत्व

लखनऊ। वृहद वृक्षारोपण अभियान में रविवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मोहनलालगंज स्थित सिठौली कला गांव में अटल आवासीय विद्यालय में नव चयनित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से संवाद करने के साथ वृक्षारोपण किया। मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है। एक अच्छा इंसान ही एक अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर और अच्छा अधिकारी बन सकता है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनाथ आर्थिक रूप से कमजोर, श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए 18 मंडलों में एक-एक अटल आवासीय विद्यालय बनाया गया है। यहां पर बच्चों को एक नया माहौल मिलने के साथ बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि यह विद्यालय सीबीएसई बोर्ड है और इनमें नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा दी जाएगी। इन बच्चों का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्य सचिव द्वारा विस्तार से बच्चों को ट्रिपल आरआरआर का मतलब समझाते हुए बच्चों को पर्यावरण स्वच्छ रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने की शिक्षा दी। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह द्वारा मुख्य सचिव को आश्वस्त किया गया कि बच्चों का विद्यालय में पूर्ण रूप से खयाल रखा जायेगा, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक एवं सांस्कृतिक शिक्षा प्रदान की जायेगी। इसी क्रम में मुख्य सचिव ने कहा कि उप्र सरकार समाज के वचिंत एवं आखिरी पायदान पर खड़े श्रमिकों के साथ है एवं निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से अटल आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। बताया कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण सभी चयनित बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा माहौल, पौष्टिक खान-पान व खेल-कूद की व्यवस्था देने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। अपने संबोधन में मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने भी बच्चों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं एक नई शुरूआत करने के लिए शुभकामनाएं दी। 
जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा बच्चों को स्कूल में रहने एवं शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी 74 बच्चों को विद्यालय का मोनोग्राम लगा हुआ टी-शर्ट भी भेंट की गई। कार्यक्रम में मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, कल्याण बोर्ड निशा अनंत, सीडीओ रिया केजरीवाल तथा सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, बच्चों के अभिभावकगण मौके पर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages