कार्यक्रम के व्यवस्थापक लक्ष्मी नारायण सेवा समिति एवं समाजसेवी परिवार भागलपुर ने जानकारी दी कि यह आयोजन 21वीं सदी का बिहार दिव्यांगता मुक्त बिहार के नाम मानव सेवा कार्य के रूप में जाना जाएगा। जरूरतमंदों की सेवा 9 जुलाई को सुबह 9रू00 बजे से भूधरमल ढांढनिया- देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित किया गया है। इसमें अपंगो के अंग का माप एवं जांच पटना से आने वाले विशेषज्ञ एवं डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जाएगा।
आयोजित शिविर दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क होगा। विकृति के शिकार अपंगजनों एवं पोलियो ग्रस्त बच्चों का निबंधन अनिवार्य होगा। इसका लाभ समाज के आम जनों तक पहुंचाया जाएगा। शिविर में जिन रोगियों का माप एवं जांच सफलतापूर्वक संपन्न होगा उन्हें अगली निर्धारित तिथि पर अंग प्रत्यारोपित किया जाएगा।
रोगी एवं सहयोगी अपना निबंधन करा सकेंगे। निबंधन के समय दिव्यांग का प्रमाण पत्र, आधार नंबर की प्रति एवं मोबाइल नंबर व्हाट्सएप करना होगा। कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक श्याम सुंदर मस्कारा ने जानकारी दी कि इस शिविर के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा द्वारा बिहार में बहार लाने का भागीरथ प्रयास है।
आज के प्रेस वार्ता में महेश प्रसाद राय, अशोक भिवानी वाला, अमरनाथ चमरिया, अभिषेक जैन, अमरनाथ गोएंका, प्रवीण कुमार अग्रवाल और मोहनलाल चौधरी आदि समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment