<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 4, 2023

आग में झुलसे 7 लोगों को बचाया गया, एक महिला की मौत

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रामा बुक डिपो चौराहे के समीप इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानों में लगी आग पर देर रात काबू पा लिया गया। करीब 06-07 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों की करीब 30 टीमों समेत आर्मी व प्रशासनिक अफसरों ने स्थिति पर नियंत्रण पाया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी राजेश एस. ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की दुकानों में लगी भीषण आग में 7 लोगों का रेस्क्यू करते हुए उन्हें बचाया गया। हालांकि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जिसका नाम रागिनी राजपूत बताया गया है। वह वहां कुछ सामान लेने गई थी। इसके अलावा बचाव कार्य अब भी जारी है। अंदर अभी कौन-कौन है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। यह पूरी तरह से आग पर काबू पाए जाने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

इस दौरान महापौर बिहारी लाल आर्य, विधायक सदर रवि शर्मा, डीआईजी जोगिंदर सिंह, जिला अधिकारी रविंद्र कुमार समेत जिले के आला अफसर, जालौन, ललितपुर, मप्र के दतिया समेत आसपास के तमाम जनपदों की दमकल की गाड़ियां पूरे जिले के थानों का पुलिस बल, नागरिक सुरक्षा बल की टीम समेत सैकड़ों की संख्या में बचाव कर्मी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages