<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 17, 2023

आलमनगर स्टेशन पर 50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण


लखनऊ। राजधानी के आईआईएम रोड पर स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेकनोलाजी में आयोजित एक समारोह में रक्षा मंत्री , भारत सरकार राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में स्थित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें 50 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित आलमनगर रेलवे स्टेशन पर सैटेलाइट स्टेशन एवं यात्री सुविधा संवर्धन कार्यों का लोकार्पण रक्षा मंत्री के द्वारा किया गया। इस लोकार्पण समारोह के अन्य विशिष्ट अतिथियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी एवं अन्य गणमान्य अतिथि, स्थानीय विधायक तथा महापौर लखनऊ उपस्थित रहीं।
उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इस प्रकार आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित आलमनगर स्टेशन पर अब सम्पूर्ण यार्ड की रिमॉडलिंग के साथ, दो नये पूर्ण लंबाई के प्लेटफार्म, एक नया स्टेशन भवन, दो नये एफओबी का निर्माण किया गया है। अब इस स्टेशन पर प्लेटफार्माे की कुल संख्या पांच हो गयी है। इसके साथ ही स्टेशन पर नए भवन का निर्माण तथा अतिरिक्त पार्किंग के साथ, नए सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया गया है।
सकुर्लेटिंग एरिया में एक हरित क्षेत्र भी बनाया गया है, स्टेशन से राजाजीपुरम की ओर जाने वाली एप्रोच रोड को चौड़ा किया गया है। नए स्टेशन भवन में, यात्री सुविधाओं जैसे पीआरएस व यूटीएस काउंटर, खानपान के स्टाल, प्रतीक्षालय एवं विश्रामालय, शौचालय, पीने का पानी एवं अन्य यात्री सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, जयन्त चौधरी, मुख्य परियोजना प्रबंधक (निर्माण ), वीके पाण्डेय सहित मण्डल एवं निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages