<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 8, 2023

4.51 लाख लाभार्थियों को मिली पीएम आवास की चाभी

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 4.51 लाख लाभार्थियों को रू0 5442 करोड की लागत से निर्मित आवासों की चॉभी वितरण कर गृह प्रवेश कराया एवं लाभार्थियों से संवाद भी किया। यह कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण बस्ती में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया तथा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुनाया गया। कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 20, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत रू0 10,000 तथा 20000 रुपए का ऋण वितरित किया। इसके अलावा सभी ब्लाक मुख्यालयों पर एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया तथा लगभग 4000 लाभार्थियों को आवास की चाभी प्रदान करके उनका गृह प्रवेश कराया गया।


कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति तथा अपर जिलाधिकारी वित्त कमलेश चंद, परियोजना निदेशक राजेश कुमार झा ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. ए. के. मिश्रा, डॉ स्वाति, अजय मिश्रा तथा लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत श्रीमती विफना देवी, मिसलावती, कमलावती, पूॅजा, गुड़िया, पुष्पा, चिन्तादेवी, कमलावती तथा गीता, शेषमती, छाया, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत रफीकुन निशा, दुर्गावती, मोनू, जगराम यादव, सावित्री, श्याम सुन्दर राम, अंजनी देवी, जगजीवन, शिवमनी, राजेश्वरी, पुष्पा देवी, मनमोहद, संतोष जायसवाल, गोकुल प्रसाद, नदीप अब्बास, कुशुम त्रिपाठी, बासमती, सुनारी तथा कुसमावती तथा पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत शीला मिश्रा, महगी लाल जायसवाल, आबिद अली, बंशीधर, संतोष कुमार गुप्ता, कन्हैया लाल नियाज अहमद, सादिक अली, सैफ अली को लाभान्वित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages