<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 15, 2023

यूपीएससी परीक्षा में 37वीं रैंक पाकर आईएएस बने चैतन्य का पैतृक गांव में हुआ स्वागत


औरैया। जनपद के सहायल क्षेत्र के गांव बेल्हुपुर के रहने वाले वरिष्ठ संपादक रहे स्व संत शरण अवस्थी के पुत्र चौतन्य अवस्थी ने यूपीएससी की परीक्षा में 37वीं रैंक पाकर आईएएस बनने पर पूरा जिला गौरवांवित हुआ।चौतन्य के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसे चौतन्य ने अपने माता-पिता के योगदान पर आयोजन का नाम प्रतिमा संत पर आधारित किया। जिसमें संत शरण अवस्थी के जीवन पर डाक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई। इसके अलावा चौतन्य के अलावा तमाम वक्ताओं ने संत शरण के स्मरण को सुनाकर सभी को भावुक कर दिया।प्रतिमा संत के संघर्षों पर आधारित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत प्रस्तुत किए गए। मंच पर लगी स्क्रीन पर डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, पूर्व मंत्री रामबाबू यादव, अतुल आक्रोश, वरिष्ठ पत्रकार रमा शरण अवस्थी ने संतु भैया के संस्मरणों को सुनाकर भाव विभोर किया। इसके साथ ही चौतन्य से उनके लोकहित व जनहित के कार्यों को बढ़ाते रहने की बात कही। कार्यक्रम में लहरापुर के गुड्डू सिंह राजावत व युवा समाजसेवी श्यामू सिंह ने 51 किलो की माला चौतन्य व उनकी मां प्रतिमा अवस्थी एवं चाचा रमा शरण अवस्थी के अलावा एसपी चारु निगम व सांसद देवेंद्र सिंह भोले को संयुक्त रूप से पहनाई।

कार्यक्रम में एसपी चारु निगम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौतन्य अवस्थी ने बताया कि किस मुश्किल हालातों में उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाया और परवरिश की। उन्होंने बताया कि उनके पिता का कहना था कि एक बार यूपीएससी परीक्षा देना जरूर। वह हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते थे। कोरोना काल में अस्पताल में भर्ती के समय भी वह पढ़ने को ही प्रेरित करते रहे वह पिता ही नहीं एक अच्छे दोस्त भी थे। उनके निधन के बाद सब उजड़ सा गया था तब मेरी मां प्रतिमा अवस्थी ने हौसला बढ़ाया और आज जो मुकाम पर पहुंचा हूं, वह माता-पिता और उन दोस्तों की बदौलत जो उस समय मेरे कष्ट में मेरे साथ एक ढाल बनकर खड़े रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईएएस प्रेम शंकर पांडेय, दादा सुरेश अवस्थी, दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजीव दुबे, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, राजेंद्र सिंह गौर, राजेश अग्निहोत्री, रमेश सिंह, शिशुपाल सिंह, संजीव गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, गोलू अवस्थी समेत तमाम गणमान्य नागरिक व कानपुर से आए व्यापारी व समाजसेवी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages