<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 22, 2023

नायब तहसीलदार नें 25 बिस्वा सरकारी भूमि से हटवाया अवैध कब्ज़ा


बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चकिया में नई परती की 25 बिस्वा जमीन को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नायब तहसीलदार के के मिश्रा के नेतृत्व में खाली कराया गया। दोपहर 1 बजे नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्रा राजस्व टीम और लालगंज थाने की पुलिस बल के साथ जब चकिया में पहुंचे तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्राम पंचायत में हर घर जल मिशन के तहत पानी की टंकी बननी है जिससे पूरी ग्राम पंचायत को शुद्ध जल मुहैया कराया जा सके। राम जानकी मार्ग से दक्षिण गाटा संख्या 250 में 320 एयर नई परती की सरकारी भूमि है जहां गांव के लोगों के द्वारा ही उसे कब्जा कर उसमें खेती की जा रही है। जब ग्राम पंचायत द्वारा इस भूमि को टंकी के लिए अधिग्रहित करने का प्रयास किया गया तो लोग बवाल करने लगे। आज राजस्व टीम मौके पर पहुंची और सरकारी भूमि को चिन्हित किया गया। नायब तहसीलदार के के मिश्रा ने तत्काल जेसीबी मंगवा करके जमीन को खाली करवा के 6 बिस्वा जमीन को जल निगम को सौंप दिया। बाकी बची जमीन पर काबिज लोगों को निर्देश दिया कि फसल कटने के बाद वह इस जमीन को खाली कर दें। इस मौके पर राजस्व विभाग के सुरेंद्र प्रताप, राधेश्याम संजय कुमार यादव, कपिल चौधरी, लालगंज थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, राजेश यादव, कांस्टेबल लालू प्रसाद यादव, जगदंबा प्रजापति, महिला कांस्टेबल बंदना पासवान महिला कांस्टेबल कंचन मिश्रा सहित ग्राम पंचायत के तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages