<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 18, 2023

हरदोई में चोरों के हौसले बुलंद 25 किलो टमाटर किया चोरी

हरदोई। जिले लगातार हो रही बारिश में सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके चलते टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में चोरों की नजर अब टमाटर पर है। बीती रात नवीन सब्जी मंडी में चोरों ने एक आढ़ती की दुकान से एक क्रेट टमाटर, आलू की बोरी और कांटा सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं टमाटर और आलू चोरी की वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी और चोर के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में लखनऊ रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी परिसर का है। यहां थोक सब्जी का व्यापार होता है। यहां से शहर क्षेत्र की सब्जी मंडियों के अलावा जिले की अन्य मंडियों के भी व्यापारी सब्जी खरीदकर ले जाते हैं। बीती रात चोरों ने राजाराम की दुकान से एक क्रेट टमाटर जिसमें करीब 25 किलो टमाटर भरा हुआ था के अलावा एक बोरी आलू और इलेक्ट्रॉनिक कांटा व अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह आढ़त मालिक राजाराम जब आढ़त खोली तो उसे चोरी की घटना का पता चला। राजाराम ने बताया कि करीब बारह हजार की सब्जी व अन्य सामान चोर चोरी कर ले गए हैं।
आपको बताते चलें कि इन दिनों टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, थोक में जहां 120 से 130 तक टमाटर बिक रहा है तो वहीं फुटकर बिक्री 150 प्रति किलो तक हो रही है। यह मंडी सुबह दस बजे तक चालू रहती है और फिर बन्द हो जाती है। ऐसे में जो व्यापारी टमाटर रखते हैं वह अपनी आढ़त में ही रहते हैं। व्यापारियों का कहना है कि मंडी को वे टैक्स देते हैं लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा का कोई प्रबंध मंडी प्रशासन नहीं करता है जिसके कारण आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। फिलहाल मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी से हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी की बात सामने आई है हालांकि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages