<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 9, 2023

रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के सत्र 23 -24 की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा संपन्न

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के सत्र 23 -24 की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी नवनीत शाक्य, आई0एफ0एस0 रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष लगाना सबसे पुनीत कार्य है जो वर्तमान और भविष्य दोनो को सुरक्षित रखता है। उन्होंने बताया कि फलदार वृक्षों को लगाने के जहां आर्थिक फायदे बहुत है वहीं जंगली जीव जंतुओं पक्षियों के लिए भी आहार उपलब्ध हो जाता है।

इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष डा0 रो0 रमेश चंद्र श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष रो0 देवेंद्र श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि रोटरी मानवीय सेवा का पर्याय है और वृक्षारोपण कार्यक्रम समूर्ण मानवता के लिए उपहार।
कार्यक्रम में सदस्यों के द्वारा आम के विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए तथा उनके रख रखाव के बारे में जानकारी हासिल किया।
सचिव रो0 पुनीत पांडेय के संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सचिव ने बताया कि रोटरी के वार्षिक कार्यों की सूची के अनुसार कार्य संपन्न होंगे। आने वाले दिनों में रक्तदान का बृहद शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सह मंडल अध्यक्ष रो0 डा0 डी0के0 गुप्ता, रो0 महेंद्र सिंह, रो0 मयंक श्रीवास्तव, रो0 सुरेश बाबा, रो0 आशीष कुमार, (पूर्व ए0जी0) रो0 आनंद गोयल, रो0 अविनाश गुप्ता, रो0 विवेक वर्मा, रो0 आशीष श्रीवास्तव, रो0 उमेश श्रीवास्तव, रो0 डा0 एस0के0 त्रिपाठी, रो0 कुलदीप सिंह, रो0 अरुण भनिरामका, विवेक सिंह, महेश्वर पांडे, विनायक पांडेय, निकुंज गोयल, इशिता पांडेय, निकिता पांडे, शताक्षी सिंह, माही, राजेश श्रीवास्तव, प्रताप शंकर पांडेय स्काउट आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages