लखनऊ। राजधानी मुख्यालय के तहत बीकेटी स्थित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के तत्वावधान में सोमवार से आगामी 06 अगस्त 2023 की अवधि में आयुक्त खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधीनस्थ नव नियुक्त प्रदेश के 148 आपूर्ति निरीक्षकों के 21 दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन समारोह संस्थान के अपर निदेशक बीडी चौधरी की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि सौरभ बाबू आयुक्त खाद्य एवं रसद की खास मौजूदगी में किया गया। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि जीपी राय अपर आयुक्त, पार्थ अच्युत संयुक्त आयुक्त, राकेश तिवारी जिलापूर्ति अधिकारी बाराबंकी तथा निलेश उत्पल जिला पूर्ति अधिकारी अमेठी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment