<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 15, 2023

अस्पताल में सोशल वेलफेयर 2023 का हुआ आयोजन

लखनऊ। पुरनिया स्थित, इप्सम डायग्नोस्टिक वागा हॉस्पिटल में आज "सोशल वेलफेयर 2023" कार्यक्रम में 80 सभासदों को आमंत्रित किया गया था जिसमें सभासद द्वारा किए गए, उत्कृष्ट कार्य हेतु उनको सम्मानित किया जाना था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर्णा यादव (भाजपा नेत्री), दानिश रजा अंसारी (मंत्री वक्त बोर्ड ) एवं मंत्री संजय निषाद  के (प्रतिनिधि बहादुर निषाद) भी उपस्थित थे इसमें आए हुए अतिथियों को यह सूचित किया गया कि वागा हॉस्पिटल आपके क्षेत्र के लिए सदैव तत्पर और समर्पित रहेगा। जिससे आपके क्षेत्र में नेत्र विकार एवं किसी भी तरह की चिकित्सा हेतु वागा हॉस्पिटल सुविधाएं मूल्य पर प्रदान की जाएंगी। आप अपने क्षेत्र में चिकित्सा शिविर कभी भी, कहीं पर भी आवश्यकता हो लगवा सकते हैं इस अवसर पर मंत्री दानिश रजा ने कहा की हम लोग सदैव तत्पर रहते हैं कि सरकार द्वारा बनाई हुई नीतियां को धरातल तक पहुंचा सके।


 

इसमें आए हुए सभासद इस कार्य को निष्ठा से संपन्न करा सकते हैं उनका योगदान क्षेत्र के विकास के लिए अति आवश्यक है। अपर्णा यादव ने कहा सभासद पहला व्यक्ति है। अपने वार्ड का ,जो सरकार के प्रतिनिधित्व करते हुए 24 घंटे उपलब्ध रहता है। डॉ वैभव सिंह ने कहा कि हमारी सारी सुविधाएं न्यूनतम मूल्य एवं विश्व स्तरीय जांच उपलब्ध कराती हैं। आप कभी भी किसी भी व्यक्ति हेतु विशेष सुविधाएं फोन करके हमें सूचित कर सकते हैं। पीयूष सिंह चौहान वाइस चेयरमैन एसआर ग्रुप ने कहा की हॉस्पिटल में मरीजों को विश्व स्तरीय सुविधाएं एवं घर जैसा ख्याल रखने की हॉस्पिटल चेष्टा करता है। डॉक्टर पल्लवी ने कहा की हॉस्पिटल निशुल्क नेत्र चिकित्सा, नेत्र जांच गंभीर बीमारियों में क्राउडफंडिंग सोशल मीडिया द्वारा करा कर भी लोगों के मुफ्त उपचार के लिए प्रोत्साहित करती हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages