<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 8, 2023

2 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित 6 विद्यालयों का किया निरीक्षण

बाराबंकी। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने 2 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया।


बीएसए श्री पाण्डेय शनिवार की प्रातः 11.50 बजे बनीकोडर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय असेना पहुंचे। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार वर्मा बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले, इसलिए उनका एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। विद्यालय में 264 पंजीकृत बच्चों में से मात्र 73 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित मिले। पुस्तकों का वितरण नहीं पाया गया वहीं कुछ बच्चे डेªस में नहीं थे। बीएसए श्री पाण्डेय ने पाठ्य पुस्तकों का वितरण कराये जाने तथा शिक्षकों को निर्देशित किया कि सभी बच्चे डेªस में ही विद्यालय आएं।

इसके उपरांत बीएसए श्री पाण्डेय ने दरियाबाद विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय दरियाबाद प्रथम का निरीक्षण किया। पंजीकृत 54 बच्चों के सापेक्ष मात्र 28 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ विद्यालय के स्टाफरूम में मौजूद था, जबकि छात्र/छात्राएं परिसर में टहल रहे थे। श्री पाण्डेय द्वारा मांगे जाने पर समय-सारिणी प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रस्तुत नहीं कर पाये। बीएसए श्री पाण्डेय ने प्रधानाध्यापक से तीन दिवस में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यहां से निरीक्षण उपरांत बीएसए श्री पाण्डेय पास में ही स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दरियाबाद का निरीक्षण किया। विद्यालय में पंजीकृत 100 छात्राओं के सापेक्ष 35 छात्राएं उपस्थित मिलीं। विद्यालय में लेखाकार अनुपस्थित मिली। बीएसए श्री पाण्डेय ने छात्राओं के अभिभावकों से सम्पर्क कर उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने तथा प्रस्तावित नैट (नेशनल असेसमेंट टेस्ट) परीक्षा के लिए बच्चों की तैयारी कराने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत बीएसए श्री पाण्डेय ने पूरेडलई विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय टिकैतनगर प्रथम का निरीक्षण किया। पंजीकृत 106 छात्र/छात्राओं में से मात्र 48 बच्चे ही उपस्थित थे। समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। बीएसए श्री पाण्डेय ने छात्र/छात्राओं की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित करने तथा पठन-पाठन में सुधार करने हेतु निर्देशित किया।

पूरेडलई विकास खण्ड के ही प्राथमिक विद्यालय अजईमऊ के निरीक्षण के समय प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री आनन्द प्रकाश गौतम विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। पंजीकृत 110 बच्चों के सापेक्ष 49 बच्चे विद्यालय में उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय कक्षा-कक्ष खाली थे, समस्त स्टाफ कक्षाओं के स्थान पर स्टाफरूम में मौजूद था। रसोईंघर का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि मध्यान्ह भोजन चूल्हे पर बनाया जाता है। कार्यालय में आयरन की टेबलेट का भण्डारण पाया गया, जिनकी मियाद जून 2023 में खत्म हो चुकी थी। बीएसए श्री पाण्डेय ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने, मध्यान्ह भोजन चूल्हे पर बनाए जाने आदि के सम्बंध में प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है।

श्री पाण्डेय ने इसी विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय जीवल का भी निरीक्षण किया, जहां पर नामांकन 254 बच्चों का था, जबकि निरीक्षण के समय 95 बच्चे उपस्थित थे। निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। बीएसए श्री पाण्डेय ने बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया।

तत्पश्चात बीएसए श्री पाण्डेय 1.45 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पूरेडलई पहुंचे, निरीक्षण के समय वार्डेन वीना सिंह, पूर्ण कालिक शिक्षिका शोभा पाण्डेय, विजय लक्ष्मी तथा अंशकालिक शिक्षिका सुमन पाल अनुपस्थित पाई गईं। नामांकित 100 छात्राओं के सापेक्ष 60 छात्राएं उपस्थित मिलीं। बीएसए श्री पाण्डेय ने अनुपस्थित वार्डेन सहित शिक्षिकाओं का स्पष्टीकरण मांगा है। उपस्थित स्टाफ से आगामी नैट परीक्षा के लिए बच्चों की तैयारी कराने तथा उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages