लखनऊ। भीषण गर्मी के कारण जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने राजधानी लखनऊ में स्कूलों के समय में बदलाव किया है। डीएम ने आदेश जारी किया है कि कक्षा 1 से 8 तक में पढ़ने वाले बच्चों का स्कूल सुबह 7ः30 से 12ः30 तक खुलेगा।
यह आदेश बेसिक शिक्षा के तहत संचालित परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त, सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। एक से आठ तक की कक्षायें इन विद्यालयों में सुबह 7ः30 से 12ः30 तक चलेंगी। डीएम ने सख्ती से आदेश का पालन कराने निर्देश दिये हैं। उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अवकाश के बाद विद्यालयों में सभी शिक्षक और शिक्षिकायें 1ः30 बजे तक रुक कर जरूरी काम कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment