<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 18, 2023

जिले में 16 ANM को सौंपे गए नियुक्ति पत्र, महेश शुक्ल बोले- निष्पक्ष तरीके से मिल रहा रोजगार

बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र लखनऊ में वितरित किया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया और उनका उद्बोधन सुना गया। बस्ती में कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने 16 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। उन्होने कहा कि सरकार निरन्तर शिक्षा, रोजगार देने के लिए कार्य कर रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से रोजगार मिलें। उन्होने नवनियुक्त एएनएम से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करें।

उन्होने कहा कि सब सेण्टर पर एएनएम की नियुक्ति हो जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार होंगा। उन्होने कहा कि एएनएम अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व जिम्मेदारीपूर्वक करें। अन्त में उन्होने नियुक्ति पत्र प्राप्त एएनएम के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। सीएमओ डा. आरपी मिश्रा ने कहा कि 5 हजार आबादी पर एक उप केन्द्र स्थापित है तथा कुल 410 एएनएम पहले से कार्यरत है। उन्होने कहा कि 16 नवनियुक्त एएनएम की तैनाती हो जाने से स्वास्थ्य कार्यक्रम में गुणवत्तापरक सुधार तथा ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर सुविधाए मिल सकेंगी। उन्होने कहा कि विभिन्न ब्लाको के उपकेन्द्रों में एएनएम की तैनाती की गयी है।
इस अवसर पर सुशीला देवी, निशा पटेल, अनुज शुक्ला, प्रतिभा शुक्ला, पिंगला सिंह, संयोगिता पाला, कुमारी किरन रानी, सरिता सिंह, ममता, कुमारी रीना, संगीता देवी, पूॅजा देवी वर्मा, रीतू सिंह, कुमारी पूनम वर्मा, कुमारी शालिनी सिंह, कान्ती देवी को नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द सोनकर, महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव, सदर मो0 शलीम, प्रतिनिधि विधान परिषद हरीश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के. मिश्रा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विनय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राकेश पाण्डेय, डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल तथा एएनएम कार्यकत्री उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages